नोएडा से सीधे रामलला के दर्शन करने जा पाएंगे अयोध्या
Ayodhya will be able to go directly from Noida to see Ram Lalla
आप अगर नोएडा में रहते हैं और अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए नोएडा डिपो से सीधी रामनगरी अयोध्या के लिए बस सेवा का इंतजाम किया गया है. आप बिना किसी झंझट के सीधे अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए नोएडा के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष सेवा शुरू की है.
बता दें आपको नोएडा के मोरना बस अड्डे से इन शहरों के लिए बस मिलेगी. यदि आप रोडवेज की पूरी बस बुक करना चाहता हैं तो इसकी सुविधा भी नोएडा के रोडवेज विभाग द्वारा दी जा रही है
हेल्पलाइन नंबर 962555922 जारी
नोएडा डिपो ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 962555922 जारी कर दिया है. ये बस सेवा 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी. 25 रोडवेज बस अयोध्या के लिए लगाई गईं हैं
एआरएम एनपी सिंह के मुताबिक अयोध्या दर्शन के लिए पूरी बस बुक कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ कोई भी फैक्ट्री, प्राइवेट कंपनी समेत कोई भी संस्था ले सकती है. जारी किए गए नंबर पर संपर्क करके अयोध्या के लिए बस को बुक किया जा सकता है.
रोडवेज की 25 बसें लगाई जाएंगी
नए साल पर रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा शुरू की है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस मौके पर नोएडा और उससे सटे इलाके के लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इस सेवा के शुरू होने से राम भक्तों को काफी सहूलियत रहेगी. सामान्य यात्रियों के लिए रोडवेज की 25 बसें लगाई जाएंगी.
एआरएम एनपी सिंह ने कहा
नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने कहा कि बुकिंग के लिए रोडवेज ने हेल्पलाइन नंबर 9625559228 जारी किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. इस बस सेवा का लाभ 24 घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए भी लिया जा सकता है. परिवहन विभाग के इस फैसले से लोगों को आराम मिलेगा. इसके अलावा निजी बसों के मनमाने किराए से भी राहत रहेगी.
इतना ही नहीं इन बसों में सफर करने वाले सभी 52 यात्रियों को दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. ये बीमा पांच लाख का होगा. न्यूनतम किराये में ही यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी.एआरएम, एनपी सिंहके मुताबिक बस की बुकिंग के लिए आप सीधे आकर भी मिल सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
नोएडा से अयोध्या तक यात्री को 1015 रुपये चुकाने होंगे
नोएडा के अलावा यूपी के मेरठ और आगरा से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है. मेरठ के सोहराब गेट रोडवेज बस स्टैंड से रामनगरी के लिए रोज 5 बसों का संचालन किया जा रहा है.
शासन द्वारा निर्धारित किराए के अनुसार यात्री से 916 रुपये मेरठ से अयोध्या के लिए लिया जाता है.नए साल के पहले दिन आगरा से लखनऊ होते हुए अयोध्या के लिए बस को आईएसबीटी से रवाना किया गया. ये बस रोज सुबह 11 बजे चलेगी.