उत्तर प्रदेश बिजली सप्लाई में नंबर 1 हुआ UP, नया कीर्तिमान बनाकर इतिहास रचा
Uttar Pradesh became number 1 in electricity supply,
created history by creating a new record
पीक ऑवर्स में अपने यूजर्स यानी ग्राहकों को बिजली मुहैया कराने के मामले में यूपी अव्वल आया है. टॉप चार्ट का सिरमौर बनने वाला यूपी पावर सप्लाई के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर इस मुकाम तक पहुंचा है.
नया कीर्तिमान बनाया
ओबरा का नई यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद यूपी का भविष्य और प्रकाशमय होता दिख रहा है. पावर सप्लाई के ताजा रिकॉर्ड की बात करें तो यूपी पावर कार्पोरेशन ने महाराष्ट्र के 28704 मेगावाट मांग के मुकाबले 28284 मेगावाट की आपूर्ति करके न सिर्फ नया कीर्तिमान बनाया बल्कि इतिहास रच दिया है.
यूपी अपने बिजली उपभोक्ताओं को पीक आवर्स में बिजली देने के मामल में पहले स्थान पर है. गर्मी के अगले सीजन में करीब 30 हजार मेगावाट आपूर्ति देने की तैयारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लिए एक और खुशखबरी ये आई कि ओबरा की 660 मेगावाट की एक यूनिट का ट्रायल पूरा हो गया है. यहां अगले हफ्ते से पूरी क्षमता से बिजली का प्रोडक्शन होने लगेगा.
वहीं 660 मेगावाट की जवाहरपुर की एक अन्य यूनिट भी चंद दिनों बाद यानी जनवरी, 2024 में शुरू हो जाएगी. ओबरा और जवाहरपुर की अन्य 1-1 यूनिट अभी निर्माणाधीन हैं. इन्हें भी गर्मी के पीक सीजन यानी मई 2024 से पहले शुरू कर देने की तैयारी है. संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में सदन में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी ने पीक हॉवर में बिजली आपूर्ति का नया रिकॉर्ड बनाया है.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में इतिहास रचने जा रहा है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने लिखा- ‘उत्तर प्रदेश में पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने के लिए विद्युत उत्पादन क्षमता में तेज़ी से वृद्धि की जा रही है. 660 MW क्षमता की ओबरा-सी पॉवर प्लांट की पहली यूनिट पूर्ण रूप से कार्यरत हो गई. आने वाले दिनों में इसी प्रकार अन्य कई नई यूनिटों से भी उत्पादन शुरू होगा