हेलीकॉप्टर से आसमान से निहार सकेंगे ताज, गोवर्धन की हवाई परिक्रमा
You can see the Taj from the sky from the helicopter,
aerial circumambulation of Govardhan
उत्तर प्रदेश में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हरी झंडी दिखाएंगे। ब्रज एयर सफारी के लिए शनिवार को दो हेलिकॉप्टर आगरा पहुंच गए। एक बटेश्वर पर जबकि दूसरा एत्मादपुर मदरा हेलिपोर्ट पर खड़ा है। 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलिकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को बटेश्वर पहुंच हेलिपैड पर व्यवस्थाएं परखीं। यहां हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, फिर सीएम फीता काटेंगे। राधा व कृष्ण के स्वरूप संग हेलिकॉप्टर गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे। मेसर्स राजस एयरो स्पोर्टस एंडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए पर्यटन विभाग ने 30 साल का करार किया है।
ब्रज एयर सफारी में आगरा का ताजमहल व अन्य स्मारकों के अलावा गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी। नए साल पर पर्यटक व श्रद्धालुओं के लिए आगरा, मथुरा व नोएडा तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।
आगरा का हेलिपोर्ट तैयार
इनर रिंग रोड स्थित एत्मादपुर मदरा में आगरा का हेलिपोर्ट तैयार है। पांच करोड़ की लागत से 2 एकड़ में बने इस हेलिपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में किया था। गोवर्धन में 11 एकड़ में बड़ा हेलिपोर्ट है। हेलिकॉप्टर से गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा की सुविधा मिलेगी। धार्मिक स्थलों पर पहली बार हवाई दर्शन व परिक्रमा की शुरुआत मथुरा से होगी।
हेलीकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे। इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है। गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे। हेलीकॉप्टर के लिए जहां हेलीपोर्ट जरूरी है, वहीं गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा।
हेलीकॉप्टर में पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से साथ हजार रुपये खर्च आएगा। एक हजार फुट की ऊंचाई तक हेलीकॉप्टर व गायरोकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हेलीकॉप्टर से जहां प्रति यात्री एक घंटे का किराया करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है। वहीं, गायरोकॉप्टर में यह सुविधा हेलीकॉप्टर से कम कीमत होगी।