बुलंदशहर रिपोर्ट जावेद खान
कोतवाली प्रांगण में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के साथ एक बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई
A meeting with Traders Security Forum Institute Bulandshahr
was held in a very cordial atmosphere in Kotwali premises
आज कोतवाली प्रांगण में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर तथा विभिन्न बाजारों में हमारे संगठन के अध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी की कोतवाली प्रभारी श्री अनिल कुमार शाही के साथ एक बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ।
बैठक में तय हुआ है कि व्यापारी अपनी हद में रहकर कारोबार करेंगे सामान नाली के ऊपर बनी पटिया से आगे नहीं रखेंगे, फुटपाथ पर केवल और केवल ग्राहकों के टू व्हीलर खड़े होंगे, काली सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई फल सब्जी चाट पकौड़ी का ठेला आदि नहीं खड़े होंगे ।
चार पहिया वाहनों बाजारों में एंट्री नहीं करेंगे जो दुकानदार इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । इससे पूर्व पुलिस चौकिया के इंचार्ज अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले व्यापारियों को इसकी सूचना देंगे इस बात पर कोतवाली प्रभारी तथा व्यापारी क्योंकि आपस में सहमति बन गई है
आज की बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल सलाहकार डब्बू मित्तल अशोक मित्तल पवन मित्तल प्रियम प्रेम नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता युवा के जिलाध्यक्ष गौरव जिंदल महामंत्री मनोज सिंह अंसारी रोड के अध्यक्ष सुयश देशभक्त महामंत्री दुर्गेश गोयल अग्रवाल गर्ग आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे ।
भवदीय
अनिल देशभक्त, प्रदेश महामंत्री, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान उत्तर प्रदेश बुलंदशहर।