Hapur News-आनंदा डेयरी लिमिटेड ने आज बिलोना घी को लांच किया
Hapur News-Ananda Dairy Limited launched Bilona Ghee today
आनंदा डेयरी लिमिटेड ने आज खैरपुर खैराबाद अपने प्लांट में बिलोना घी को दर्जनों डिसटीब्यूटरों के साथ लॉन्च किया। इस मौके पर आनंदा डेरी चेयरमैन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने बताया है कि हमने यह घी उच्च गुणवत्ता वाला जैसे घर पर दही को बिलोकर तैयार होता उसी प्रकार उसको तैयार किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है
चेयरमैन ने बताया
चेयरमैन ने बताया कि आनंदा प्रत्येक प्रोडक्ट को सभी पैरामीटर पर चेक कर उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट तैयार करती है । हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित को औद्योगिक एडवाइजरी का सदस्य भी नियुक्त किया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में आनंदा डेयरी और ब्राजील के साथ कोलोब्रेशन की प्रशंसा भी की। बिलोना घी के लांच के समय दर्जनों डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे
[banner id="981"]