
मेरठ हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल परिवारजनों से मुलाकात कर हुए भावुक
Meerut Hapur MP Rajendra Aggarwal became emotional
after meeting the family members.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने आज हापुड़ नगर के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी छात्रा कीर्ति सिंह की चैन स्नैचिंग के वक्त हुई अत्यंत दुःखद मृत्यु पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंचकर बिटिया के पिता रविन्द्र व अन्य परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सासंद बिटिया के पिता से मिलने पर भावुक हो गये।
सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने इस दौरान परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप इस घटना में लिप्त एक अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया तथा दूसरे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बहन-बेटियों के प्रति अपराधों के दोषियों को बिलकुल भी बक्शा नही जाएगा, तथा इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, स्थानीय सभासद श्री रोहताश यादव, सभासद श्री नितिन पाराशर, मंडल महामंत्री श्री सुनील वर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्री शिवम शर्मा, तुषार अग्रवाल, श्री अजय कस्तूरी, श्री संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।