हापुड़ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Volleyball competition organized in Hapur to mark the
birth centenary of Pandit Deen Dayal Upadhyay ji
खेल निदेशालय, एवम जिला खेल कार्यालय हापुड़ के सयुक्त तत्वधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एच एल पैरामाउंट अकैडमी रजनी विहार में हुआ।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मती रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ ने किया और खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक रहने की अपील की और बताया कि खेल के क्षेत्र में जनपद हापुड़ में छुपी प्रतिभा को आगे लाना है और खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया । प्रथम स्थान विबग्योर इंटर स्कूल ने प्राप्त दूसरा स्थान राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा ने तीसरा स्थान एच एल पैरामाउंट अकैडमी ने पुरस्कार समारोह में श्री मति रेखा नागर जी जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़,श्री सुरेश तोमर जिला पंचायत सदस्य,मधु अवस्थी उप क्रीड़ा अधिकारी हापुड़ श्री राजेश तोमर प्रधानाचार्य एच एल पैरामाउंट अकादमी पिलखुवा, सौरभ तोमर कोच श्री परमानंद इंटर कॉलेज कंदोला हापुड़,हरिओम राणा, आशीष गौचर, श्री मति रजनी तोमर (विद्यालय इंचार्ज एच एल पैरामाउंट अकैडमी पिलखुआ) श्री मति रजनी सिंह , मानसी, मेघा , भावना,नेहा,अनिता,अन्य अध्यापक मौजूद रहे