राम मंदिर की नई तस्वीरें आईं सामने, नृत्य मंडप और फर्श पर उकेरी जा रही है खूबसूरत नक्काशी
New pictures of Ram temple surfaced, beautiful carvings are being carved on the dance pavilion and floor.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का कार्य हर दिन प्रगित की तरफ बढ़ रहा है इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई हैं
अयोध्या के राम मंदिर में सिंह द्वार, नृत्य मंडप और फर्श की फोटो सामने आई है जिसमें खूबसूरत नक्काशी उकेरी जा रही है इन तस्वीरों में दिखाई दे रही नक्काशी बहुत ही शानदार लग रही है
अयोध्या में अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में भी विकास पर ध्यान दिया जा रहा है
अयोध्या को उत्तर प्रदेश की पहली ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है सीएम योगी आदित्यनाथ खुद शहर के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं
शहर को सौर ऊर्जा से रोशन करने को लेकर सीएम योगी ने कहा था कि- “अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है. इसलिए यहां बिजली अन्य स्रोतों से नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा से आएगी