हापुड़ के सिंभावली में बाइक पर स्टंट करना कपल को पड़ा भारी,
Stunting on bike in Hapur’s Simbhaoli proved costly for couple
नेशनल हाईवे पर प्रेमी जोड़े को स्टंट करना भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का आठ हजार रुपये का चालान काट कर कार्रवाई की है।सिंभावली स्थित नेशनल हाईवे पर युवक हॉलीवुड का हीरो बनना चाहता था।
युवती को अपने आगे बैठाकर हाईवे पर बाइक दौड़ा रहा था जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बाइक का आठ हजार रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते एक फोटो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेकर बाइक का आठ हजार रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की है।
जनपद की सीमा में कोई भी गाड़ी या बाइक सवार स्टंट करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
[banner id="981"]