सोशल मीडिया पर चौराहे पर चारपाई डाल बनाई रील, पुलिस का हुआ ऐक्शन
A reel was made on social media by placing a cot at the intersection, police took action
सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते हैं।
ऐसा ही मामला दून के शिमला बाईपास चौक पर सामने आया। यहां दो युवकों ने चौक पर चारपाई डालकर वीडियो बनाई। शनिवार को आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की
रविवार को पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक के साथ ही वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सोशल मीडिया पोर्टल पर एक वीडियो वायरल हुआ।
जिसमें एक युवक शिमला बाईपास चौक पर चलते ट्रैफिक के बीच चारपाई डालता है। वह चादर ओढकर लेटता और दूसरा साथी वीडियो बनाता है।
इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर युवकों की तलाश की गई।
रविवार को पुलिस ने आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कलां, पटेलनगर और अब्दुल शमी निवासी तेलपुर चौक, मेहूंवाला को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक गौरव कश्यप था। वह ई रिक्शा चलाता है। उसकी वीडियो अब्दुल शमी बना रहा था। जो कामर्शियल वाहनों पर ड्राइवरी करता है।
दोनों की गिरफ्तारी करने के साथ ही वीडियो बनाने में प्रयुक्त चारपाई को भी पुलिस चौकी लगा गया।