हापुड़ जिले में डेंगू का कहर, मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पहुंची 65
Dengue wreaks havoc in Hapur district, increasing number of patients reaches 65
हापुड़ जिले में 6 और नए डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 65 पहुंच गई है। टीम ने 57 घरों में लार्वा नष्ट कराया है। फ्रिज की ट्रे में से सबसे अधिक लार्वा मिला है।
डेंगू का बढ़ रहा है प्रकोप
पिछले साल की तरह डेंगू का प्रसार इस बार भी अधिक है। शहर और देहात में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की लैब में 31 संदिग्ध की एलइजा जांच कराई गई। जिसमें 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अन्य मरीजों की रैपिड जांच पॉजिटिव थी।
लेकिन एलइजा जांच में इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।