बुलंदशहर खान में भी भूकंप के झटकें।लोगों में दहशत हड़बड़ी में घरों से भागे बाहर
Earthquake tremors in Bulandshahr Khan also. People panicked and ran out of their homes in a hurry.
बुलंदशहर/जावेद : आज दोपहर के समय लगभग 2 बजकर 53 मिनट पर आया भूकंप।
भूकंप के तेज झटकों से हिला शहर। लोग दहशत में निकले घरों से बाहर।
वहीं बुलंदशहर के जिला पंचायत माॅल (बुलंद सिटी सेंटर माॅल) में भी रहने वाले लोगों ने महसूस किए भूकंप के तेज झटकें।
बुलन्द सिटी सेंटर माॅल 8 मंजिला बिल्डिंग है लोग दहशत में आकर बच्चों को लेकर भागे बाहर।
लोगों में अभी भी दहशत का माहौल