Blog

 

 

 

जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय द्वारा नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड नंबर 15 लखपत सिंह की मड़ैया का किया गया निरीक्षण

हापुड़, 24 मई 2025 — जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय द्वारा नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड संख्या 15, लखपत सिंह की मड़ैया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ–सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति व अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

स्थानीय निवासियों से बातचीत में जिलाधिकारी को बताया गया कि क्षेत्र में पानी और बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है, जिससे वह संतुष्ट दिखे। हालाँकि, निरीक्षण के दौरान खाली प्लॉटों में कूड़ा जमा पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि:

  • इन खाली प्लॉटों से कूड़ा तत्काल हटाया जाए

  • प्रत्येक ऐसे प्लॉट पर नगर पालिका का चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति आगे कूड़ा न डाले।

  • खाली प्लॉटों के मालिकों को 15 दिन के भीतर चारदीवारी कराने हेतु नोटिस जारी किया जाए।

  • कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर की स्वच्छता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धौलाना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुवा, संबंधित वार्ड के सभासद एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

[banner id="981"]
21:02