सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को दबोचा
Simbhaoli police caught vicious vehicle thief during checking
जनपद हापुड़ की संभावित थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है सिंभावली थाना पुलिस ने हरियाणा के जनपद पानीपत से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम बिरजू उर्फ बृजेश हैजानकारी के अनुसार सिंभावली थाना पुलिस वेट के गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध लगा जब पुलिस ने उसे बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया
इसके बाद पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। और इसका अपराधी के इतिहास कंगाल जा रहा है साथ ही गिरफ्तार चोर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
[banner id="981"]