हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा
Hapur Nagar Kotwali police revealed the murder of a young man
जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई रोड पर एक खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसमें पुलिस ने महज कुछ घंटे में ही मृतक की शिनाख्त सहित आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था आपको बता दें सिटी कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई रोड पर एक युवक का लहू लुहान हालत में पुलिस ने शव बरामद किया था जिसकी पहचान बिट्टू के रूप में हुई जो जसरूप नगर का रहने वाला था पुलिस ने जब इस मामले में आगे जांच पड़ताल की तो उसके ही दो दोस्तों का नाम सामने आया जिनके साथ मृतक बिट्टू परसों देर साय घर से गया था
पुलिस ने जब उसके दोनों दोस्त अंकित व भारत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बिट्टू की हत्या की घटना को कबूल किया आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग दस्तोई रोड स्थित एक ट्यूबेल पर शराब पी रहे थे जहाँ किसी बात को लेकर आपस में इनमें विवाद हो गया जिसमें इन आरोपियों द्वारा मृतक बिट्टू की ईंट मार मार कर हत्या कर दी और उसके शव को छुपा कर अपने घर लौट गए।
लेकिन हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने सारे मामले को संजीत की से लेते हुए मैच कुछ ही घंटे में इसका खुलासा कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया और घटना में इस्तेमाल ईट को भी बरामद कर लिया।
[banner id="981"]