*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी ने किसान नेता के आरोपो का किया खंडन
District Panchayat Additional
Chief Officer Dharmajeet
Tripathi denied the allegations
of the farmer leader
*किसान नेता ने एक दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलापंचायत पर पक्षपात करते हुए एक द्वार का निर्माण करने का लगाया था आरोप*
किसान नेता का आरोप था जिलापंचायत ने 10 लाख रुपए का प्रस्ताव पास कर जिलापंचायत के एक बाबू के भाई के नाम पर एक द्वार का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें गांव के शहीद हुए लोगों का कोई नाम नहीं है।
मुख्य अधिकारी श्री धर्म जीत त्रिपाठी ने बताया
जिस पर जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्म जीत त्रिपाठी ने बताया कि किसान नेता के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है जिलापंचायत कभी भी किसी का भी पक्षपात नहीं करती, बल्कि सदैव निष्पक्ष जनपद व देशहित में कार्य करती है। जैसा कि सब जानते है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में 9 से 15 अगस्त तक आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार जिलापंचायत के द्वारा अनेकों योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जैसे मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा आदि। इसी क्रम में जिलापंचायत के द्वारा एक गौरव द्वार का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया था जिसका बजट 10 लाख रुपए नहीं 6 लाख 50 हजार रु है। जिसमें उस गांव के जितने भी लोग शहीद हुए हैं या ऐसे लोग जो देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं उन सभी शहीद लोगों की जानकारी हेतु जिलापंचायत ने एक पत्र के माध्यम से सैनिक पूनर्वास कल्याण अधिकारी से प्राप्त की जा रही है। जिससे कि उन सभी लोगों के नाम गौरव द्वार पर अंकित किए जा सकें।
त्रिपाठी ने आगे बताया
श्री त्रिपाठी ने आगे बताया सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जो लोग देश की सेना से जुड़े हैं और देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं ऐसे सैनिक सम्पूर्ण देशवासियों के लिए सम्मान के पात्र होते हैं जिनका सम्मान करना हर व्यक्ति का दायित्व होता है।
[banner id="981"]