बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना औरंगाबाद व अगौता का किया गया औचक निरीक्षण
Surprise inspection of Police Station Aurangabad and Agouta
by Senior Superintendent of Police
आज रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना औरंगाबाद व थाना अगौता का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना औरंगाबाद व थाना अगौता के अभिलेख, शस्त्रागार, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर आदि का अवलोकन कर रजिस्टर के सभी प्रविष्टियां पूर्ण करने तथा अद्यावधिक रखने व नियमित रूप से फीडबैक लेते रहने तथा आईजीआरएस व जनसुनवाई को गंभीरता से लेते हुए समय से समाधान/निस्तारण सुनिश्चित करने तथा केस डायरियों को समय से मा0न्याया0 में दाखिल करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया साथ ही साथ कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि की साफ-सफाई रखने को निर्देशित किया गया। तथा थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे अपराधी जो अन्य जनपद/थाना क्षेत्र में अपराध में सक्रिय है उनकी एचएस खोलना, गुण्डा, गैंग्स्टर तथा 110जी आदि प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर रजिस्टर सं0-08 में भी उनके अपराध संम्बंधी विवरण अंकित करने को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा उत्कोच एंव प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर थाना अगौता पर तैनात उपनिरीक्षक संतोष रावत को निलम्बित किया गया।