दीवार तोड़ने को लेकर हुए विवाद में युवक को पीटा
बुलन्दशहर- दीवार तोड़ने को लेकर हुए विवाद में युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा | दबंगो ने युवक को पीट पीट कर किया लहूलुहान। पति को बचाने आयी पत्नी को भी लगी गुम चोटें। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग। थाना बी बी नगर क्षेत्र के कस्बा में मोहल्ला आजमतारा का मामला।
[banner id="981"]