रेलवे पुलिस ने लाखों के फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे
गाजियाबाद | थाना रेलवे को मिली सफलता एक बार फिर रेलवे पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में फोन बरामद कर फोन मालिकों को सोंपे |
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान को पुलिस उपाधीक्षक सुदेश गुप्ता के निर्देशन व थाना प्रभारी रेलवे के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न राज्यों से कड़ी मेहनत कर दिल्ली, पंजाब, बंगाल, कर्नाटक, हिमाचल, गुजरात आदि लगभग एक दर्जन से ऊपर राज्यों से लगभग (111) फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 22.05,000/-₹ आंकी गई है
फिर उन सभी फोनों से फोन मालिकों का पता कर उनको सौंपे गए इस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक, राजेन्द्र सिंह,बबलू सिंह, हैड का०, कृष्ण कुमार, पुष्पेन्द्र,संद्वीप,शशिकेन्द्र,ओपेन्द्र, प्रमोद,अनुज,का०गिरीश,अनुज मौजूद रहे इस टीम की पुलिस अधीक्षक सहित लोगों ने भरी पूरी प्रशंसा की गयी वहीं फोन लेने आये पीड़ितों के चेहरों पर फोन मिलते खुशियां देखते ही बन रही थी
[banner id="981"]