लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
बुलंदशहर | जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.07.2023 को थाना स्याना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त को लूटी गयी मोटरसाइकिल, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, अवैध असलहा आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर मुअसं- 205/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- अंश त्यागी पुत्र सचिन त्यागी निवासी मौ0 रावण उर्फ बड़ा थाना खेकड़ा जनपद बागपत ।
2- अनिकेत त्यागी पुत्र नरेश त्गायी निवासी ग्राम मांकड़ी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
3- राहुल शर्मा पुत्र प्रेमपाल शर्मा निवासी ग्राम भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
4- मयंक चौधरी पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मांकड़ी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
बरामदगी-
1- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस नम्बर 𝔘𝔓-13𝔅ℜ-9748
2- 01 होंडा स्कूटी नम्बर 𝔘𝔓-17ℜ-0176
3- 01 सैमसंग मोबाइल
4- 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18.12.2022 को थाना स्याना क्षेत्र में मांकड़ी पुल के पास कपड़े की फेरी कर लोट रहे सलमान पुत्र बबन खां निवासी पटान टोला थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व कुछ रुपये लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना स्याना पर मुअसं- 460/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है जिनके द्वारा राह-चलते लोगों के साथ लूटपाट की घटना कारित की जाती है।
अभियुक्त अंश का आपराधिक इतिहास-
1- मुअसं- 460/22 धारा 392 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
2- मुअसं- 205/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
अभियुक्त राहुल का आपराधिक इतिहास-
1- मुअसं- 460/22 धारा 392 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
2- मुअसं- 10/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बहादुरगढ़ जनपद बुलन्दशहर ।
अभियुक्त मयंक व अनिकेत का आपराधिक इतिहास-
1- मुअसं- 460/22 धारा 392 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी स्याना
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
3. है0का0 देवेन्द्र नागर, है0का0 मनीष कुमार, का0 नरेन्द्र कुमार, का0 रुप सिंह।
[banner id="981"]