थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
हापुड़ | जनपद के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार | पुलिस ने बाढड़पुर रोड से चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धूम रहे थे। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। उन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
सूरज उर्फ कुबैर मौहल्ला तज्जापुरी थाना हापुड़ नगर निवासी जनपद हापुड़ | मोहित निवासी मौहल्ला सोटावाली थाना हापुड देहात जनपद हापुड़ | नन्नू निवासी मौहल्ला सोटावाली थाना हापुड देहात जनपद हापुड़। सोनू निवासी पीरनगर सूदना थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।
[banner id="981"]