गढमुक्तेश्वर के जंगलो में घूमता दिखा तेंदुआ
गढमुक्तेश्वर। गांव बदरखा में रजवाहे की तरफ खेतों में घूम रहा तेंदुआ बुधवार की रात मुख्य रास्ते पर पहुंच गया। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने खेतों और जंगलों में काफी तलाशा, लेकिन तेंदुआ नहीं मिल पाया।
ग्राम निवासी डॉ. जाबिर अली ने बताया कि बुधवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी बीच रजवाहे की तरफ से एक तेंदुआ आता दिखाई दिया, जो शकील के खेत से गांव के मुख्य रास्ते पर आ रहा था। सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। लेकिन इस बीच तेंदुआ तालाब की तरफ चला गया।
अंधेरा होने के कारण फिर तेंदुए का पता नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने खेत और जंगलों में तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाया। जाबिर ने बताया कि तेंदुआ गांव में रहीश के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस तरफ बिल्कुल भी गौर नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार गश्त की मांग करते हुए पिंजरा लगवाने की मांग की है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटैज में देखा गया है, गांव में कोई जंगली जानवर या फिशिंग कैट हो सकती है। लेकिन तेंदुआ नहीं है। उसके बावजूद भी लगातार गांव मेें गश्त कराई जा रही है।
[banner id="981"]