फैक्ट्री से चोरी कर फरार हो रहे थे लुटेरे, खत्म हुआ बाइक का पेट्रोल
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लूट का एक और मामला सामने आया है. मामला साहिबाबाद के करहेड़ा इलाके का है. जहां एक फैक्ट्री में घुसकर चोरों ने करीब दो लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया और फिर बाइक में सवार हो कर भाग निकले.
गाजियाबाद में बदमाशो के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला साहिबाबाद से सामने आया है, जहां बदमाशों द्वारा आज सुबह एक टेक्सटाइल डिजाइनिंग की कंपनी को अपना निशाना बना, चोरी की घटना को अंजाम दिया. फैक्ट्री में रखी एक स्कूटी और कंप्यूटर, सीपीयू, स्टेबलाइजर सहित टेक्सटाइल डिजाइनिंग में काम आने वाले उपकरणों की चोरी कर दो चोर बेखौफ होकर वहां से फरार हो गए |
चोरी करने के बाद फरार होने के दौरान एक चोर की बाइक में पेट्रोल हो खत्म हो गया तो पैदल ही बाइक पर चोरी का माल लादकर पड़ोस के पेट्रोल पंप पर पहुंचा. तभी पीड़ित फैक्ट्री संचालक के पड़ोसियों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शातिर चोर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर वहां से भी भागने में सफल हो गया जिसके दो वीडियो भी सामने आए हैं.|
इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि चोरी के बाद चोर की बाइक में पेट्रोल ही खत्म हो गया. वह चोरी किए सामान को अपनी बाइक पर रखकर घटना स्थल के पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पेट्रोल भरवाने लगा.
इसी दौरान उसका पीछा कर रहे कंपनी के मालिक के पड़ोसियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पेट्रोल भरवा रहे चोर को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन शातिर चोर अपनी बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया.