बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
जिलाधिकारी ने वाहन चालकों के साथ किया कार्यशाला का आयोजन
The District Magistrate organized a workshop with the drivers
जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह के द्वारा सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के उद्देश्य से वाहन चालकों के साथ किया कार्यशाला का आयोजन
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आज बस स्टैंड बुलंदशहर पर एक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत रोडवेज वाहन चालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रोडवेज कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रतिभाग करते हुए रोडवेज कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसों का संचालन सुरक्षित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि बस में सफर करने वाली सवारी भी आपका ही परिवार है, आप पर विश्वास करते हुए ही बसों में सफर करती है। इसलिए यात्रियों में ऐसा विश्वास कायम किया जाए कि वह प्राइवेट से न चलकर सरकारी बसों में सफर करे। सरकार के द्वारा भी सरकारी बसों में सफर करने वाली सवारियों को बीमा दिया जाता है। वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित गति से ऊपर बसों का संचालन एवं बस की छतों पर सवारी न बैठाए। साथ ही परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार ही बस चलाये। बस में कोई भी खराबी होने पर उसे वर्कशॉप में भेजकर सही कराये। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट, गति नियंत्रण के साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें।
परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया गया
परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रूप से चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन कराये। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि चालको को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने हेतु स्कूल के बच्चों से रैली आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। लोनिवि विभाग को निर्देश दिये गए कि एक्सीडेंट वाले स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर सुरक्षा के लिए संकेत आदि लगवाये जाए।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई। यातायात नियमों की जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ राजीव बंसल, एआरटीओ मुंशी लाल, एआरएम रोडवेज, बीएसए सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।