चोरी की योजना बनाते 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बुलंदशहर | अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.07.2023 की रात्रि में थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ग्राम लालगढ़ी के पास नहर किनारे आम के बाग से 02 अभियुक्तों को लूट/चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की एक मोटरसाईकिल व दो चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं- 241/23 धारा 398/401/411/414 भादवि व 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1. जैकेश उर्फ जैकी पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम अकबरपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
2. फिरोज उर्फ टिण्डा पुत्र सलाउद्दीन निवासी फरीदनगर गौतमपुरी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी-
1. 01 सीटी 100 मोटरसाइकिल नं0- UP-14DU-5830 (चोरी की)
2. 02 चाकू नाजायज।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा लूट/चोरी की घटना कारित की जाती है। बरामद मोटरसाइकिल नं0- UP-14DU-5830 को अभियुक्तों द्वारा जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना कविनगर पर मुअसं- 1145/20 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री सतेन्द्र कुमार थाना प्रभारी छतारी।
2. व0उ0नि0 श्री दलवीर सिंह
3. है0का0 निकुंज कुमार, का0 हरिओम।
[banner id="981"]