बाजार में आया अल्लाह और मोहम्मद लिखा बकरा
ईद-उल-अजहा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अल्लाह की राह में कुरबानी पेश करने के लिए जानवरों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। मंगलवार को बेनिया बकरा मंडी में अल्लाह-मोहम्मद लिखा तोतापरी नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंगलवार को इस बकरे को लेकर आजमगढ़ के मुहम्मदपुर के परिमल कुमार बेनिया मंडी पहुंचे।
व्यापारी परिमल कुमार का दावा है कि बकरे के एक तरफ अल्लाह और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है। उलेमा इस पर मुहर लगा चुके हैं। ऊंची कद काठी वाले तीन साल के इस बकरे का वजन 110 किलो है। इसे रोज 100 ग्राम घी, काजू-बादाम, फ्रूटी, रोटी, दाल और हर तरह की हरी सब्जियां और पत्ते खिलाते हैं। उन्होंने इस बकरे की कीमत छह लाख रुपये लगाई है।
भेलूपुर के एक व्यक्ति ने 4,11,786 रुपये इसकी कीमत लगाई। बेनिया बकरा मंडी में मंगलवार को 80 हजार रुपये का विटल नस्ल का बकरा बिका। राजस्थान के सिरोही, मेवाती, बरबरी नस्ल के बकरे 25 से एक लाख रुपये तक के हैं। वहीं, बरबरी नस्ल के शमशेर-सल्लू की जोड़ी 90 हजार रुपये की है। जबकि देसी बकरे पांच से 10 हजार रुपये बिक रहे हैं।
[banner id="981"]