कांवड़ यात्रा की तैयारी में ऊर्जा निगम ने किया काम शुरू
गढ़मुक्तेश्वर। कांवड़ यात्रा को लेकर ऊर्जा निगम ने जर्जर पोल, क्षतिग्रस्त लाइन, खंभों पर प्लास्टिक और पॉलीथिन लगवाना शुरू कर दिया है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी कांवड़िये को परेशानी न झेलनी पड़े। वहीं अन्य विभाग कांवड़ यात्रा की तैयारियों में पीछे दिख रहे हैं। अब तक न तो कांवड़ मार्गों की क्षतिग्रस्त सड़कें ठीक हो पाई हैं और न ही गंगा नदी में बैरिकेडिंग हो पाई है।
चार जुलाई से कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। इसके लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा ने विभिन्न विभागों को कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है। इसके बावजूद गढ़ क्षेत्र में अभी तक न तो कांवड़ मार्गों की क्षतिग्रस्त सड़कें सुधर पाई हैं, न ही सीसीटीवी लग पाए हैं। इसके अलावा गंगा में स्नान के दौरान अस्थाई बैरिकेडिंग को लेकर भी कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है।
जबकि ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। जर्जर खंभों को वेल्ड कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त लाइनें बदलवा दी गई हैं। इसके अलावा एलटी लाइन के नीचे सुरक्षा जाल लगाया गया है। कांवड़ मार्गों पर बिजली संबंधित व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो गई है। एसडीओ ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा गंगा नगरी में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि मौसम साफ होते ही सबसे पहले कांवड़ मार्गों की मरम्मत शुरू होगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी समेत गंगा नदी में होने वाली बैरिकेडिंग को भी जल्द चालू करा दिया जाएगा, जिससे कांवड़ियों को परेशानी न झेलनी पड़े।
[banner id="981"]