रिवर राफ्टिंग का खौफनाक मंजर,…. तेज लहर से बिगड़ा बैलेंस
घूमने फिरने के शौकीन लोगों को एडवेंचर करना बड़ा पसंद होता है.| उन्हें रिवर राफ्टिंग जैसी खतरनाक एक्टिविटीज़ जबरदस्त लगती हैं | रिवर राफ्टिंग का शौक रखने वाले लोगों को यह बात अच्छे से मालूम होती है कि इससे उनकी जान को खतरा भी पैदा हो सकता है. लेकिन फिर भी वो राफ्टिंग करने से पीछे नहीं हटते. माना कि रिवर राफ्टिंग एक बहुत ही मजेदार एक्टविटी है, जिसे करने में बहुत ज्यादा मजा आता है. लेकिन एक तगड़ा झटका सबकुछ तबाह भी कर सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिवर राफ्टिंग करने वाले लोग अचानक बोट से उछलकर नदी में बह गए.
वायरल हो रहे वीडियो में इस भयावह मंजर को देखा जा सकता है. वीडियो में तीन लोग रिवर राफ्टिंग करते दिख रहे हैं. पानी का बहाव काफी ज्यादा है. तीनों लोग जिस बोट पर रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं, उस बोट को रस्सी की मदद से आगे जा रही एक बोट से बांधा गया है. जैसे-जैसे आगे वाली बोट बढ़ती जा रही है, पीछे वाली बोट भी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है. हालांकि एक जगह पर इतनी ऊंची लहर उठती है कि बोट में बैठे तीनों लोग हवा में उछलकर पानी में जा गिरते हैं. इसी के साथ यह वीडियो भी खत्म हो जाता है.
[banner id="981"]