बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
थाना स्याना पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस बरामद
Siyana police arrested 03 accused planning theft
जनप में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17/18-06-2023 की रात्रि में थाना स्याना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर अरोमा होटल के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअसं- 177/23 धारा 398/401 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1. जावेद पुत्र जमात इलाही निवासी मौ0 मोती कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
2. अबरार पुत्र अल्लादिया उर्फ चपरासी निवासी ग्राम ढकौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3. रोनक अली पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी उपरोक्त
बरामदगी-
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
2. 02 चाकू नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना
2. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
3. है0का0 नीरज मलिक, मनीष शर्मा, रुप सिंह, का0 कपिल कुमार
[banner id="981"]