हापुड़ में बकरे पर लिखा अल्लाह, देखने उमड़ रहा लोगो का हुजूम
यूपी के हापुड़ जिले में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। उसकी खासियत देख हर कोई हैरान है। जी हां, इस बकरे की पीठ पर उर्दू में अल्लाह शब्द लिखा हुआ होने का दावा किया जा रहा है। बकरे के मालिक शोएब का दावा है कि उसके बकरे पर उर्दू भाषा में अल्लाह शब्द लिखा हुआ है.
हापुड़ शहर के तगा सराय में एक व्यक्ति के घर ऐसा बकरा है, जिसके शरीर पर प्राकृतिक रूप से उर्दू में अल्लाह लिखा है। हजारों में किसी एक बकरे में ऐसा देखने मिलते है। ईद के मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है। जिस बकरे पर अल्लाह लिखा होता है, उसकी कुर्बानी काफी शुभ मानी जाती है। ऐसे बकरे को लाखों रुपए में लोग खरीदते हैं। बकरे के बचपन के दौरान भी किसी व्यापारी ने डेढ़ लाख रुपए कीमत लगा दी है। मालिक ने इतनी राशि में उसे बेचने से मना कर दिया है। बकरे के मालिक शोएब निवासी तगासराय ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही इस बकरे को पाला है। काले और सफेद रंग के इस बकरे को कुछ पहले जब उनकी भाभी ने बारीकी से देखा तो उसकी पीठ पर काले रंग के बीच सफेद रंग में अल्लाह लिखा हुआ दिखा। शोएब का कहना है कि यदि अच्छी कीमत मिलेगी तो वह उसे बेच सकते हैं, क्योंकि अल्लाह लिखे बकरे हजारों में एकाध होते हैं और उन्हें ये भी बताया कि बकरी ईद के मौके पर कुर्बानी के लिए कई लोग ऐसे बकरे लाखों रुपए में खरीद लेते हैं। स्थानीय लोगो ने भी बताया की बकरे की पींठ पर उर्दू में अल्लाह लिखा है। ऐसे बकरे विरले ही पाए जाते हैं। इस बकरी ईद पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है। यदि बकरे पर अल्लाह लिखा हो तो उसका विशेष महत्व होता है
शोएब ने इस बकरे का नाम मोहम्मद रखा हुआ है सबसे पहले शोएब की भाभी ने बकरे के ऊपर उर्दू भाषा में अल्लाह लिखा हुआ देखा जब उन्होंने यह बात शोएब व् परिवार के अन्य लोगो को बताई तो किसी को भी उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। हालांकि शोएब उर्दू भाषा की इतनी जानकारी न होने पर शोएब ने अपनी भाभी की बात को सच मान कर उर्दू भाषा का ज्ञान रखने वाले अपने दोस्तों और अन्य लोगो को दिखाया तो सभी बकरे पर अल्लाह लिखा होने की पुस्टि की। इसके बाद यह बात क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी और शोएब के घर बकरे को देखने आने वाले लोगो का ताँता लग गया। हापुड़ के साथ साथ अन्य जिलों से भी लोग शोएब के इस बकरे को देखने के लिए उसके घर पहुँच रहे है.
हालांकि हापुड़ हलचल की टीम इस दावे की कोई पुस्टि नहीं करती है.
[banner id="981"]