हापुड़ के पिलखुवा में मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी की आँखो से निकले आंसू
Tears came out from the eyes of Lord Hanuman in the temple at Pilkhuwa, Hapur.
हापुड़ जिले में आज एक मंदिर में भगवान हनुमान जी की आंखों से आंसू बहते दिखाई देने के दावे के बाद वहां पर श्रृद्धालुओं का तांता लग गया है। हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुवा में आज एक मंदिर में भगवान श्री हनुमान बाबा की आंखों से आंसू बहते देखने के बाद वहां पर श्रृद्धालुओं का तांता लग गया है। पिलखुवा में थाना कोतवाली के निकट गुलरू बाबा मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा है।
जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा था की हनुमान मंदिर के पुजारी व् लोगो ने जैसे ही मंदिर का कपाट खोला तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति में बनी आंख से पानी बह रहा था। यह देखते ही वह शोर मचाते हुए कहने लगे कि चमत्कार हो गया, पवनपुत्र हनुमान जी की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। उसकी बात सुनते ही मंदिर में लोगों की कतार लगते देर नहीं लगी। वहां पहुंचे लोगों में जितने मुंह उतनी तरह की बातें होती रही। दावा है की सुबह मंदिर में पहुंचे कुछ लोगों ने लगातार रो रहे भगवान हनुमान जी की प्रतिमा से कई बार आंसू पोछने का प्रयास किया, लेकिन उनकी आंखों ने निकल रहे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे
यह खबर बात वायरल हुई तो हापुड़ से लेकर पिलखुवा तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसे कुछ लोग अफवाह तो कुछ इसे चमत्कार बता रहे है
[banner id="981"]