हापुड़ में केनरा बैंक के तत्वावधान में हुआ कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन
आज केनरा बैंक के तत्वावधान में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राहकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 22 करोड़ के व्यापार ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किये गए। दिल्ली रोड स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अंचल कार्यालय आगरा से बतौर अतिथि पधारे महाप्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह घनघस ने कहा है कि केनरा बैंक ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बैंक रहा है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। बीते वित्त वर्ष में बैंक ने 10 हजार करोड़ से अधिक का निवल मुनाफा कमाया है। बैंक की ऋण ब्याज दरें भी अन्य बैंकों की तुलना में कम हैं। उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रोग्राम के दौरान ग्राहकों ने भी अपने अनुभव व सुझाव बैंक प्रबंधन के साथ साझा किये।
क्षेत्रीय प्रमुख राजन प्रभाकर ने कहा कि हापुड़ में बैंक द्वारा एमएसएमई सुलभ का शुभारंभ किया गया है जिसमें 25 लाख से लेकर 25 करोड़ तक के ऋण प्रस्ताव प्रसंस्कृत किए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख राजन प्रभाकर, मंडल प्रबंधक रीतेश कुमार, मंडल प्रबंधक महावीर सिंह, अजीत सिंह, आरफीन खान, अंशुल मित्तल, गौरव गोयल, नवीन कुमार, दानिश अहमद, संदीप शर्मा, नितिन जैन, अनमोल त्यागी, दीपांशु सिंघल, अमन अग्रवाल, विजेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश, शीशपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा ने किया
[banner id="981"]