भाकियू कार्यकर्ताओं ने कुचेसर रोड चौपला बिजलीघर पर किया हंगामा
हापुड़। कुचेसर रोड चौपला बिजलीघर से जुड़े गांवों में बिजली संकट के विरोध में शुक्रवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर को एक घंटे तक बंद रखा। अधिकारियों को धूप में ही बैठाकर जोरदार हंगामा और नारेबाजी की। पर्याप्त सप्लाई दिए जाने के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर को चालू होने दिया।
गांव में लोगों का घरों में रुकना मुश्किल हो रहा
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि इस बिजलीघर से जुड़े गांवों कनिया कल्याणपुर, शकरपुर, मारकपुर, हिरणपुरा में बिजली का संकट बना हुआ है। आलम यह है कि आठ घंटे भी सप्लाई नहीं मिल रही है, जंगल की लाइन की स्थिति और भी खराब है। गांव में लोगों का घरों में रुकना मुश्किल हो रहा है, खेतों में फसलें सूख रही हैं।
एसडीओ को बंधक बना लिया
कई बार शिकायत के बाद भी सप्लाई को सुचारू नहीं किया गया है। इसके विरोध में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे कार्यकर्ता कुचेसर रोड चौपला बिजलीघर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर में घुसकर सभी फीडर बंद करा दिए। आनन फानन में अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे और कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। लेकिन किसानों ने धूप में बैठकर ही समस्या का हल करने की बात कही। इस पर एसडीओ को बंधक बना लिया।
एसई ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया
करीब आधा घंटे तक उन्हें धूप में ही धरने पर बैठाए रखा। फोन पर अधीक्षण अभियंता और स्थानीय अधिशासी अभियंता ने बिजली की समस्या से तत्काल राहत दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर दोपहर करीब एक बजे बिजलीघर को चालू किया जा सका। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि गांवों में बिजली कर्मचारी चेकिंग के नाम पर किसानों का शोषण कर रहे हैं। जिन किसानों के बिलों में फर्जी बकायेदारी जुड़कर आ रही है, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। एसई ने इस समस्या के निस्तारण का भी आश्वासन दिया।