हापुड़ में 14 वर्षीय लड़की को उसकी तीन सेहलियों ने किया गायब
हापुड़ | कोतवाली में एक दादा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय पोती को उसकी तीन सेहलियों ने गायब कर दिया। इतना ही नहीं पोती ने घर में रखे पांच लाख रुपये भी अपनी सेहलियों को दे दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
5 लाख रूपये लेकर हापुड़ चली आई
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर ददायरा निवासी ऋषिपाल सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि सात जून को उसकी 14 वर्षीय पोती घर के सन्दूक में रखे 5 लाख रूपये लेकर हापुड़ चली आई थी। यहां आकर पोती ने रूपये अपनी सहेलियों को दे दिये। जब पोती द्वारा रुपये अपनी सहेलियों को देने की बात उसके पता चली तो वह अपने परिजन के साथ आया और पोती से रूपयों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अभी अपनी सहेलियों से लाती हूँ।
पोती परिजन को चकमा देकर कहीं चली
रिपोर्ट में बताया कि पोती ने दादा से लोहिया पार्क पर चलने को कहा जब वह परिजन के साथ लोहिया पार्क पहुंचा तो पोती परिजन को चकमा देकर कहीं चली गई। पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि उसकी पोती की तीन सहेलियों ने उसकी पोती को गायब कर दिया है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी का पता लगाकर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
[banner id="981"]