जनपद हापुड़ की कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा तीन शातिर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
ब्रजघाट /मुकेश शर्मा : सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम एवं कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हापुड़ में हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं अनावरण हेतु टीम का गठन कर अभियान चलाया गया जिसमें, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम के द्वारा जनपद मेरठ का एक शातिर लुटेरा सलमान जिस पर जनपद मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के आसपास के जिलों में 60 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं को उसके 2 साथी मुदस्सिर निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ एवं तीसरा लूटेरा फरदीन निवासी हसूपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर को दो लूट की मोटरसाइकिल व 26 मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनियों के एवं ₹1000 की नगदी सहित को दौताई नहर पुल के पास मेरठ रोड से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
[banner id="981"]