
Related Stories
July 30, 2025
हापुड़/बहादुरगढ़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के आलमनगर गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा। पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता कोमल ने बताया कि उसकी शादी 5 मार्च 2017 को गांव सलारपुर निवासी भारत के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बेटियां हुईं, जिसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे ताना देने लगे और उत्पीड़न बढ़ता गया।
कोमल ने आरोप लगाया कि उसकी सास लोकेश, ससुर पीतांबर, पति भारत, देवर गौरव और कल्लू तथा ननद रीना अक्सर उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करते थे। मायके पक्ष द्वारा कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वालों का व्यवहार लगातार बिगड़ता गया।
थक-हारकर कोमल ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, और यदि आरोप सही पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।