
हापुड़ – पूर्व सांसद ने किया IIA के 28वें कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन, क्षेत्रीय उद्योगपतियों का सहयोग सराहनीय
हापुड़। श्रावण मास के पावन अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) और धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 28वां वार्षिक कांवड़ सेवा शिविर आयोजित किया गया। भगवान शिव के भक्तों की सेवा हेतु हर वर्ष लगने वाले इस सेवा शिविर का इस बार भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विधायक विजयपाल आढ़ती ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कांवड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं – जैसे कि शुद्ध व पौष्टिक भोजन, प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर व दवाइयां, विश्राम हेतु विशेष पंडाल, तथा 24 घंटे उपलब्ध एम्बुलेंस सेवा – की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शिविर सेवा, सहयोग और सामाजिक समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण है।
कार्यक्रम का संचालन IIA के राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत IIA हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा, सचिव लवलीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल, IIA केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र गुप्ता, मंडलीय सचिव शांतनु सिंघल, अशोक छारिया, संजीव जुनेजा, संदीप चौधरी, गौरव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में IIA के पदाधिकारी, उद्योगपति एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं और आगामी दिनों में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।
[banner id="981"]