
Related Stories
July 30, 2025
शिव सेवा समिति द्वारा मेरठ रोड पर मेडिकल व जल सेवा कैंप का आयोजन
हापुड़। शिव सेवा समिति द्वारा आज मेरठ रोड पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप और जल सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रितिक त्यागी और देवलोक कॉलोनी के पूर्व सभासद पति श्रीमान संजय शर्मा (बैंक वाले) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कैंप में शिव सेवा समिति के प्रमुख सेवादार पंडित विराट भारद्वाज, सचिन शास्त्री, सतीश कुमार (बालाजी वाले), सुमित कुमार, अरुण शर्मा, गौरांक गोयल, मोहित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, संजीव शर्मा, अनिल जिंदल, धीरज गर्ग, प्रवीण सारस्वत, वासु अग्रवाल, डॉ. जय भगवान शर्मा, डॉ. अरुण सैनी, यश शर्मा सहित अनेक अन्य सेवादारों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने समिति के इस सेवा कार्य की सराहना की और स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाइयां और शीतल जल सेवा का लाभ उठाया। शिव सेवा समिति ने कहा कि भविष्य में भी समाजहित में ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।