
हापुड़ – निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत
हापुड़ | बाबूगढ़। जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में शुक्रवार शाम तेज हवाओं और बारिश के दौरान एक निर्माणाधीन मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे एक नौ वर्षीय बच्ची नमरा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के दौरान निर्माणाधीन छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे मकान में मौजूद लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।