हापुड़- सिंभावली का ट्रक चालक लाखों की मिर्च लेकर फरार
हापुड़, 18 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र निवासी एक ट्रक चालक पर बिहार के व्यापारी की लाखों रुपये की हरी मिर्च लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद ट्रांसपोर्ट और कृषि व्यापार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

घटना का विवरण
व्यापारी उम्मेद आलम, निवासी महजपुर गांव, थाना कोड़ा, जनपद कटिहार (बिहार) ने बताया कि:
-
उन्होंने करीब 6 लाख रुपये की हरी मिर्च अपने खेत से बनारस (वाराणसी) भेजने के लिए ट्रक में लादी थी।
-
ट्रक की जिम्मेदारी हापुड़ जिले के सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना निवासी चालक को दी गई थी।
-
मिर्च लेकर ट्रक बिहार से चला, लेकिन बनारस नहीं पहुंचा।
-
जब व्यापारी ने ट्रक चालक से संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
धोखाधड़ी की आशंका

व्यापारी ने आशंका जताई है कि चालक ने ट्रक में लदा सारा माल बेचकर फरार होने की योजना बनाई है। उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस?

फिलहाल सिम्भावली पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त होने पर जांच शुरू की जाएगी। यदि प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला बनता है, तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की जाएगी।