
बुलंदशहर- ₹59,979 का बकाया वसूलने पहुंचे विद्युत जेई व टीम पर डंडों से हमला
बुलंदशहर/खुर्जा, 18 जुलाई 2025:
बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंचे जेई और उनकी टीम पर ग्रामीण द्वारा डंडों से हमला कर दिया गया। यह घटना खुर्जा नगर कोतवाली के जंक्शन चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव टेना-गौसपुर की है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
विद्युत उपकेंद्र संख्या-05, खुर्जा पर तैनात जेई ह्रदय शंकर अपनी टीम के साथ गांव टेना-गौसपुर में ₹59,979 का बिजली बकाया वसूलने और कनेक्शन काटने पहुंचे थे।
मौके पर मौजूद एक उपभोक्ता ने विरोध करते हुए जेई और पूरी टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वीडियो में विद्युतकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट साफ देखी जा सकती है।
पीड़ित जेई ने दी तहरीर
जेई ह्रदय शंकर ने खुर्जा नगर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच शुरू
पुलिस ने वीडियो व तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
थाना प्रभारी का कहना है, “तहरीर मिल गई है, वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
बिजली विभाग का आक्रोश
विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों में इस घटना को लेकर गंभीर रोष है। उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार पर भी जा सकते हैं।
[banner id="981"]