Meerut news- कांवड़ मार्ग पर चल रहे वाहनों से बढ़ा खतरा, पिकअप से कुचलकर राजस्थान के कांवड़िये की मौत
सावन में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। मेरठ में मंगलवार सुबह गंगनहर पटरी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के एक कांवड़िये की पिकअप वाहन से कुचलकर मौत हो गई।

राजस्थान के अलवर जनपद के चांदौली थाने के गांव डेहरा निवासी 45 वर्षीय लेखराम अपने छह साथियों के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। सरधना थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह गंगनहर पटरी मार्ग पर नानू पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लेखराम गंभीर रूप से घायल हो गए और मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच की।
इसी बीच एनएच-58 पर हुए दो अन्य सड़क हादसों में तीन अन्य कांवड़िये घायल हो गए हैं। प्रशासन ने हादसे के बाद कांवड़ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को लेकर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।