
Hapur news- सावन के पहले सोमवार पर शिव-पार्वती विवाह, निकली भोलेनाथ की भव्य बारात
सावन का पहला सोमवार और माहौल पूरी तरह शिवमय। हापुड़ के रघुवीर गंज मोहल्ले में श्रद्धालुओं ने सावन के शुभ अवसर पर पारंपरिक शिव-पार्वती विवाह का आयोजन कर धार्मिक उल्लास का अनूठा उदाहरण पेश किया।
इस खास मौके पर भोलेनाथ की भव्य बारात भी निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों की गूंज और श्रद्धालुओं का जोश – सभी कुछ इस धार्मिक आयोजन को यादगार बना गया। खास बात यह रही कि बारात में भूत-प्रेत, नंदी, शुक्र और शनिचर के रूप में सजे कलाकार भी नाचते-गाते नजर आए।
मोहल्ले की महिलाओं ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने पूजा-पाठ से लेकर विवाह मंच की सजावट तक की पूरी व्यवस्था संभाली। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अपने परिवार सहित शामिल हुए।
[banner id="981"]