
भगवा रंग में रंगी गंगानगरी बृजघाट, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजे शिवालय
हापुड़/बृजघाट: सावन मास के पहले सोमवार को गंगानगरी बृजघाट सहित क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में भक्तिभाव की लहर उमड़ पड़ी। रविवार रात से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था, जो सोमवार सुबह होते-होते जनसैलाब में बदल गया। ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के गगनभेदी नारों से वातावरण शिवमय हो गया।
श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और गंगाजल भरकर क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिरों—बाबा मुक्तेश्वर महादेव, झारखंडेश्वर मंदिर और कल्याणेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
बरेली, बदायूं, चंदौसी, संभल, अमरोहा और मुरादाबाद समेत विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु बृजघाट पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों में रविवार देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। साफ-सफाई, सजावट और बैरिकेडिंग के साथ माला-फूल, बेलपत्र, धतूरा, भांग व गंगाजल की दुकानें भी मंदिर परिसर के आसपास सजी रहीं।
भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। हाईवे और बाजार क्षेत्रों में पुलिस की गश्त लगातार जारी रही ताकि यातायात और कानून व्यवस्था में कोई बाधा न आए।
सावन के पहले सोमवार ने न केवल शिवभक्तों को आस्था से सराबोर किया, बल्कि गंगानगरी बृजघाट को एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव का केंद्र बना दिया।