पूर्व सांसद दानिश अली पहुंचे हापुड़, कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

पूर्व सांसद दानिश अली पहुंचे हापुड़, कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न
हापुड़, 12 जुलाई 2025 (शनिवार):
पश्चिमी उत्तर प्रदेश “संगठन सृजन अभियान” के प्रभारी और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने आज हापुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली। इस अवसर पर रामपुर के पूर्व विधायक एवं AICC के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, जो अभियान के सह-प्रभारी हैं, भी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने दोनों नेताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कुंवर दानिश अली ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर नए जोश और ऊर्जा के साथ खड़ी हो रही है। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को मेरठ में पश्चिमी जोन की बैठक होगी, जहां 14 जिलों के अध्यक्ष अपनी रिपोर्टें प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर से मजबूत हो रही है। जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक ढांचा तैयार हो चुका है, यह हम सबके समर्पण और मेहनत का परिणाम है।”
सह-प्रभारी संजय कपूर ने जनपद में चलाए गए संगठनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, “अगर कार्यकर्ता इसी ऊर्जा के साथ जुटे रहे तो आगामी चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सकेगी। मजबूत संगठन ही जीत की कुंजी है।”
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश त्यागी ने की और संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट शहजादा चौधरी ने किया। शहजादा चौधरी ने विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और यूपी में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता:
पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला, पूर्व प्रत्याशी अरविंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष चमन शर्मा (धौलाना), बिजेंद्र त्यागी (गढ़), डॉक्टर फराहीम, विक्की शर्मा, इकबाल प्रधान, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, जितेंद्र सिंह, फुरकान कुरैशी, पूरनमल आनंद, राहुल शर्मा, यशपाल ढिल्लो, सुखपाल गौतम, रवींद्र गुर्जर, सुमित कुमार, अरुण चौधरी, सविता गौतम, रवींद्र शर्मा, नौशाद चौधरी एडवोकेट, हरिओम चौहान, I C शर्मा, कपिल शर्मा, अनुज कुमार एडवोकेट, गुलफाम कुरैशी, गोपाल भारती सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।