धरने में ब्लॉक बीडीओ पहुंचे नशे की हालत में कार्यकर्ताओं ने लगाया शराब पीने का आरोप
Block BDO arrived in dharna in a state of intoxication, the workers accused of drinking alcohol
गढ़मुक्तेश्वर। तहसील में किसान यूनियन की मांग पर गढ़ ब्लॉक के बीडीओ के पहुंचने पर धरने में बीडीओ ने किसानों के साथ नशे में बात की तो किसानों ने हंगामा कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर -पहुंच गई।
पुलिस ने बीडीओ को अपने साथ ले गई। आपको बता दे की आज किसान अपनी विभिन्न मांगो को लेकर गढ़ तहसील परिसर में धरना दे रहे थे, लेकिन जब काफी देर भी अधिकारी किसानों के बिच नहीं पहुंचे तो किसानो ने जमकर हंगामा किया और तहसील के गेट पर ताला लगा दिया
, कुछ देर बाद बीडीओ भी मोके पर पहुंचे इस दौरान धरना दे रहे किसानो ने बीडीओ पर शारब के नशे में होने का आरोप लगते हुए हमकर हंगामा किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस बीडीओ को अपने साथ ले गई
[banner id="981"]