
हापुड़: कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य पांच सदस्यों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज मांगने, मारपीट करने और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है।
शादी को नहीं हुआ साल भी पूरा:
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 25 नवंबर 2023 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही बाइक व ₹50,000 नकद दहेज की मांग की जाने लगी। जब उसने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मारपीट कर घर से निकाला:
पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का बयान:
पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
[banner id="981"]