
बाबूगढ़ (हापुड़)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब युवक कुचेसर चौपला से अपने घर लौट रहा था। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी शिवांक कुमार ने बताया कि उसका भाई अंकुश सोमवार शाम करीब 7 बजे कुचेसर चौपला से घर लौट रहा था। तभी गांव के ही तीन युवकों और कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घायल अवस्था में अंकुश को पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिलाया गया, इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत देखा जा रहा है। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।