
हापुड़।
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा कट के पास मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एक सड़क हादसा टलते-टलते बड़ा हादसा बन गया। एक गाड़ी का टायर फटने के चलते पीछे से आ रही स्कॉर्पियो एन अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर पलट गई।
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि दोनों गाड़ियों में सवार लोग दहशत में आ गए।
एटा से सहारनपुर जा रही सफेद रंग की टाटा हेक्सा गाड़ी का दाहिने साइड का अगला टायर अचानक फट गया। गाड़ी को प्रमोद पुत्र राम चला रहे थे। गाड़ी में प्रदीप कुमार जैन, मुकेश जैन, अरुण जैन और बीना जैन सवार थीं।
टायर फटने से हेक्सा गाड़ी अचानक झटके से धीमी हो गई। पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो एन, जिसे कामरान पुत्र चांद चला रहा था, ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी को मोड़ा लेकिन अनियंत्रित होकर सड़क पार करते हुए दूसरी साइड हाईवे से नीचे गिर गई।
स्कॉर्पियो में चालक कामरान के अलावा गाड़ी मालिक नदीम फारूक (50 वर्ष), निवासी हाजीपुर, थाना लोहिया नगर, मेरठ, फरहान, मेहताब और आरिफ सवार थे, जो सिकंदराबाद से मेरठ जा रहे थे।
सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य किया और हाईवे पर यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहन मेरठ की ओर जा रहे थे। यह हादसा अचानक हुए टायर फटने और पीछे से आ रहे वाहन की सावधानीपूर्वक बचाव की कोशिश के दौरान हुआ।
[banner id="981"]