
Hapur News- घुंघराला नहर में डूबे युवक अमन की इलाज के दौरान मौत
हाफिजपुर, जनपद हापुड़
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
गांव सादिकपुर निवासी 19 वर्षीय अमन सिरोही की घुंघराला नहर में नहाते समय डूबने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर अमन अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया।
दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अमन, सेना से रिटायर्ड सिपाही सोकिंद्र सिरोही का पुत्र था, जो हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी भर्ती हुए हैं और फिलहाल शाहजहांपुर में ट्रेनिंग पर हैं।
परिवार में माँ प्रवीता सिरोही, बहन काजल और अमन गांव में ही रह रहे थे।
[banner id="981"]